संगड़ाह के गांव भवाई में शनिवार को एक भारी भूस्खलन का वीडियो सामने आया है । जिसके बाद क्षेत्र के लोग भी दहशत में है। लगातार बीते दिनों हुई बरसात के बाद अब मौसम तो साफ हुआ है लेकिन पहाड़ दरकने और भूस्खलन का सिलसिला लगातार जारी है जहां बीते कल गांव चौरस में एक डरा देने वाली वीडियो सामने आई थी वही आज गांव भवाई में भारी भूस्खलन का वीडियो सामने आया हैं।