घग्घर नदी में लगातार बढ़ते पानी की आवक ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। पानी की बढ़ती आवक को लेकर शुक्रवार शाम सात बजे जिला कलेक्टर डॉ खुशाल यादव व एसपी हरी शंकर ने घग्घर नदी की आरडी जीरो व इंदिरा गांधी फीडर नहर की आरडी 629 पर बने इंटेक स्ट्रेक्चर का निरीक्षण कर इंतजामों का जायजा लिया तथा इंटेक स्ट्रेक्चर के आसपास साफ सफाई व केलिया हटाने के निर्देश दिए।