तारापुर अनुमंडल अस्पताल परिसर में चार सूत्री मांगों को लेकर समाजसेवी का अमर अनशन पांचवें दिन भी जारी है. मालूम होगी सुधीर सिंह यहां 8 सितंबर से धरने पर बैठे हैं. शुक्रवार की दोपहर उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद मौके पर पहुंचे चिकित्सकों ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाएं और सलाइन दी. उनका कहना है कि जब तक सभी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक अनशन जारी रहेगा.