भैंस को खेत का घास चराने से मना किया तो दबंगों ने मार मार कर किया अधमरा, घटना के बाद दो बार 112 गस्ती की टीम गांव पहुंची पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होने पर शनिवार को भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक को भी आवेदन दिया गया घटना सन्हौला थाना क्षेत्र के रसलपुर शाह टोला का बताया जा रहा है आवेदन में कुंदन कुमार ने पांच लोगों का नाम जिक्र किया है जिसमें अपने ही