उपमंडल बंगाणा में रविवार सुबह से ही आसमान पर काले बादल छाए रहे और दोपहर बाद जोरदार बारिश का दौर शुरू हो गया। लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र की कई प्रमुख सडक़ें जलमग्न हो गईं। बाजारों और गलियों में जगह-जगह पानी भर गया, जबकि कुछ नालों और खड्डों का जलस्तर भी बढ़ गया। वहीं एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल ने विभागीय अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं।