सदर थाना पुलिस ने माथुगामडा मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को 6 लीटर अवैध महुवा शराब के साथ पकड़ा। थानाधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन स्वच्छता के तहत की गई। इस ऑपरेशन का उद्देश्य जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, भंडारण और उत्पादन पर रोक लगाना है।