लालगंज के तेंदुई गांव के जानकी कुंज दुर्गा मंदिर में चल रही शिव पुराण कथा में मंगलवार दोपहर बाद 4:30बजे तक कथा वाचक ने श्रद्धालुओं को भगवान शिव माता पार्वती के विवाह होने के बाद जीवन ज्ञान संवाद लीलाओं की कथा सुनाई। कहा कि माता पार्वती कैलाश पर भगवान शिव के साथ गई और वहां उन्होंने शिव से ब्रह्मांड धर्म योग और आत्मा के गुण रहस्य को जानने की जिज्ञासा प्रकट की।