छातापुर प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गामंदिर परिसर में आयोजित श्रीगणेश चतुर्थी पुजनोत्सव को लेकर क्षेत्रीय माहौल भक्तिमय बना हुआ है। पूजा को लेकर भव्य मेले सा नजारा है। चुन्नी निवासी पंडित कुलानंद झा द्वारा पूजा के दूसरे दिन गुरुवार को दिन के साढ़े 11 बजे श्रीगणेश जी का विधि विधान पूर्वक पूजन कर मेंही दाना का बना लड्डु का भोग लगया गया। जिसके बाद