मंगलपुर क्षेत्र के गांव भंदेमऊ निवासी एक विवाहित महिला ने ससुराल वालों पर अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपए व मोटर साइकिल न देने पर मारपीट कर घर से भगा देने का आरोप लगाकर पति समेत 11 लोगों के विरुद्ध शुक्रवार को करीब 1बजे रिपोर्ट दर्ज कराई है।भंदेमऊ निवासी रमन देवी ने बताया कि उसकी शादी थाना सिकंदरा के गांव डुबकी हसनपुर निवासी नितिन के साथ 9 दिसम्बर 2023 को हुई।