मुनि सिलाई ओवर के निकट किसी अज्ञात वाहन द्वारा एक आवारा पशु को टक्कर मार दी गई जिससे हादसे में आवारा पशु बुरी तरह घायल हो गया घटना कई दिन पुरानी बताई गई है जब आवारा पशु की किसी ने देखभाल नहीं की और घाव में कीड़े पड़ने लगे तो आज समाजसेवियों ने पशु चिकित्सक को बुलाकर निजी खर्चे से इलाज कराया, सोमवार दोपहर लगभग 12:00 बजे इलाज कराया गया।