कोंच विकासखंड के पहाड़गांव में नमामि गंगे योजना का क्रियान्वयन धरातल पर विफल हो रहा है, सरकार ने गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए टंकियां बनवाईं, लेकिन ग्रामीणों को अब भी 1 से 2 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है, वही सोमवार की दोपहर 2:00 बजे लोग साइकिल, रिक्शा और ट्रैक्टर से पानी ढोने को मजबूर होते दिखे है, वही गांव में बिछी पाइपलाइन कई जगहों से टूट चुकी है।