उभांव थाना के बनकरा गांव में छत से विवादित भूमि पर बारिश का पानी गिरने को लेकर एक पक्ष ने जमकर बवाल किया और लाठी डंडा लेकर हिंसक हमला कर दिया। जिससे सुनीता राजभर को गंभीर चोट आई है। वहीं हो हल्ला सुनकर पड़ोसी राजू राजभर 38 वर्ष बीच बचाव करने पहुंच गया। जिसे भी बवालियों ने लाठी डंडे से बेरहमी से पीट कर गंभीर चोट आई है।