जश्ने ए ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार रामगढ़ शहर सहित आसपास के सिरका अरगड़ा कुंदरू गिद्दी मांडू प्रखंड के कुजू धाटो डूमरबेड़ा लाइयो सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से शुक्रवार को मनाया गया। जश्ने ए ईद मिलादुन्नबी को लेकर जुलूसे निकाला गया। जुलूस में सभी नारे तकबीर अल्लाह हो अकबर हुजूर की आमद मरहबा मक्के की आमद मरहबा मदीने के आमद मरहबा मरहबा आदि नारी लग रहे थे