झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी योजना सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत टुंडी प्रखंड के जाताखूंटी पंचायत अंतर्गत भोस्की स्थित अंजुमन एसएचजी में शुक्रवार दोपहर करीब 3:00 बजे जाताखूंटी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शक्ति हेंब्रम के हाथों धोती साड़ी वितरण का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर आसपास के गांव की दर्जनों लबों को धोती साड़ी एवं लूंगी का वितरण किया गया।....