पंतनगर विश्वविद्यालय में छात्रा को एडमिशन देने के बाद उसे निरस्त करने का मामला सामने आया है। छात्रा ने अब पंतनगर विश्वविद्यालय से एडमिशन दिए जाने की मांग की है। छात्रा का वीडियो कांग्रेस प्रवक्ता गणेश उपाध्याय ने रविवार सुबह 7:30 बजे सोशल मीडिया पर वायरल किया है। जिसमें छात्रा बता रही है विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही से उसे दर-दर भटकना पड़ रहा है।