आपको बता दें दरअसल पूरा मामला चांदपुर के थाना नूरपुर क्षेत्र का है जहां पर भारतीय किसान यूनियन टिकट के जिला अध्यक्ष सुनील प्रधान जी के नेतृत्व में नूरपुर ब्लॉक और अन्य कई जगह से सिधौली होते हुए पंजाब के लिए रवाना हो चुके हैं बता दे की नूरपुर ब्लॉक के ग्राम बोलपुर बिराल मालवा रहती जहांगीर पुराण नरसिंह टैंकरोली आदि गांव से राहत सामग्री सहयोग दिया गया है