विकासखंड निधौली कला क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगामा के गांव गणेशपुर के मेन रास्ता कीचड़ से बज बज रहा है गंदे पानी से गुजरने को ग्रामीण मजबूर हैं ग्रामीणों का आरोप है कि वर्षों से शिकायत करने के बावजूद भी ना तो पानी की निकासी की गई है और ना ही सड़क का निर्माण कराया गया है मजबूरन होकर गंदे पानी से गुजरना पड़ रहा है जिसके चलते बीमारियां मडरा रही है।