शुक्रवार6 बजे मिली जानकारी के अनुसार मसलिया प्रखंड कार्यालय के सभगार में शुक्रवार को सप्ताहिक जानता दरवार का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी अजफर हसनैन की अधयक्ष में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप अंचलाधिकारी रंजन कुमार यादव मौजूद रहे। जहा प्रखंड क्षेत्र के 21 पंचायतों के विभिन्न गांवों के 62 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जामा किया। जिसमे...