नदबई उपखंड के गांव न्यौंठा स्थित श्री बाबू बाबा मंदिर में सोमवार को आयोजित मेले में आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। मेले में हजारों श्रद्धालु पहुंचे और बाबा की झांकी के दर्शन कर पुण्य लाभ लिया। पूरे गांव में दिनभर “बाबू बाबा के जयकारों” की गूंज सुनाई दी।