RLM संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष आलोक सिंह ने शुक्रवार की सुबह 10:30AM कहा कि पवन सिंह के आने से शाहाबाद और मगध में मजबूती मिली है,पवन सिंह के आने से और मेरे राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के आशीर्वाद लेने से जो एक शाहाबाद में गजब सा माहौल हुआ है पूरे शाहाबाद और मगध में 100%सीट एनडीए के खाते में आएगी,पवन सिंह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे शीर्ष नेतृत्व तय करेगा