पिछले चार दिनों से सुमेरपुर व शिवगंज को जोड़ने वाला जवाई नदी पर बना पुलिए से आवागमन बंद,वहीं कई लोगों ने मुख्यमंत्री तक को संदेश के जरिए यह बात पहुंचाई की पुलिया बंद होने के कारण आम जान की जेब कट रही है लोग परेशान हो रहे हैं जिसे लेकर PWD के अधिकारी मंगलवार करीब 11:बजे नदी पर बने पुलिया पहुंचे और जेसीबी मशीन कार्य शुरू करवाया जल्द चालू किया जाएगा पैदल आवागमन