राजगढ थाने के रड़साना बास में अपनी बुआ के खेत में फसल की कटाई करवाते समय एक 36 वर्षीय व्यक्ति की अत्यधीक गर्मी के कारण मौत हो गई। जिसका शनिवार को राजगढ थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। राजगढ थाने के महेन्द्र सिंह हैड कानि. ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव उनके परिजनों को सौंप दिया है। सुरेन्द्र निवासी हमीरवास अपने बुआ के 29 अगस्त को फसल कटाई करवाने गया था।