विशाल भारत संस्थान के अशफाक उल्ला खाँ शिक्षा इकाई ने गाजीपुर के आशीर्वाद लॉन में “पूर्वजों और परम्पराओं की सांस्कृतिक विरासत” विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० राजीव श्रीगुरुजी सांस्कृतिक पुनर्जागरण के सूत्रधार हैं, जो वैश्विक स्तर पर भारत की संस्कृति के माध्यम से लोगों को जोड़ रहे हैं।