मध्यप्रदेश के किसी भी शहर में बुधवार को तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। 28 अगस्त से नया सिस्टम एक्टिव होगा। इसके बाद राज्य के दक्षिणी हिस्से में एक बार फिर तेज बारिश शुरू होगी। नरसिंहपुर में बुधवार सुबह किसानी वार्ड निवासी 45 वर्षीय गुड्डू जाट उर्फ अंबानी, सिंगरी नदी के तेज बहाव में बह गया। वह लोगों के रोकने के बावजूद पुलिया पार करने की कोशिश कर रहा था।