विष्णुगढ । महाअष्टमी को लेकर महागौरी की पूजन करने मंगलवार को विष्णुगढ, टाटीझरिया और दारू प्रखंड के दुर्गा मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ा। विष्णुगढ के रमुआ, गोविंदपुर, अखाड़ा चौक, करगालो, मडमो, टाटीझरिया के टाटीझरिया, झरपो, कोल्हू, दारू के दारू बाजार, खैरिका, झुमरा, पुनाई दुर्गा मंदिरों में महाष्टमी पूजन के लिए क्षेत्र की हजारों महिलाएं देवी मंडप पहुंची।