पेटरवार के पिछरी पेंड्राबांध तालाब निर्माणाधीन सौंदर्यीकरण कार्य में अनियमितता की शिकायत पर मंगलवार को अधिकारी कार्य की निरीक्षण करने पहुचे।समय लगभग साढ़े तीन बजे बताया गया की सीसीएल ढोरी क्षेत्र सीएसआर फंड द्वारा पिछरी पेंड्राबांध तालाब का चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य की अनियमितता की शिकायत मुखिया प्रतिनिधि सह भाजपा नेता देवीदास ने उच्च अधिकारियों को किया।