चितरंगी थाना क्षेत्र के खम्हनिया गांव के एक पोखरी के गहरे पानी में डूबने से नौनिहाल बच्ची की मौत हो गई। बच्ची अपने नानी के घर आई थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीमावर्ती यूपी सोनभद्र के भरहरी हर्षा टोला निवासी हरिनारायण बैगा अपनी छः साल बिटिया कन्या व पत्नी के साथ ससुराल खम्हनिया आया था। पाही पर हरिनारायण घुमने गया था कि कन्या खेलते वक्त घर के समीपी पोख