उदवंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीरो माइल स्थित दुबई की तर्ज पर बने बुर्ज खलीफा पंडाल में इस वर्ष दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। पूजा के समापन के बाद शनिवार को कमेटी के सदस्यों की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के लोगों ने जिला प्रशासन और उदवंत नगर थाना पुलिस टीम को सक्रिय भूमिका निभाने के लिए विशेष धन्यवाद दिया।