सदर प्रखंड लातेहार और मनिका विधान क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बाजकुम मनन चोटांग क्षेत्र की सड़क काफी जर्जर हो गई है।रविवार की सुबह करीब दस बजे पड़ताल किया गया।तो देखा गया कि ऊपर से बारिश के पानी सड़क के बड़े बड़े गड्ढे में भर जाने से और भी राहगीर समेत क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियां बढ़ा दी है।