जिले के मदनपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब स्थानीय निवासी अजय कुमार सिंदर के घर के आंगन में करीब 15 फीट लंबा किंग कोबरा घुस आया। अचानक विशाल विषधर को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल आए। घटना की जानकारी मिलते ही नोवा नेचर वेलफेयर सोसायटी के रेस्क्यूअर जितेंद्र सारथी ने डीएफओ कुमार निशांत व एसडीओ आशीष खेलवार को अवगत कराया। उनके