जनपद में पिछले 36 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण गोविंद सागर बांध में पानी की आवक लगातार बढ़ रही है जिसको देखते हुए रविवार को सुबह करीब 5:00 बजे 18 में से 17 गेट खोलकर 10000 क्यूसेक से अधिक पानी की निकासी की जा रही है। जनपद में लगातार बारिश जारी है।बांध से लगातार पानी की निकासी की जा रही है। नदी के किनारे रहने वाले लोगों अलर्ट किया गया है।