आज बुधवार को दोपहर करीब 3:30 बजे लखीमपुर खीरी के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतका के जेठ राम सहारे ने जानकारी देते हुए बताया है। कि उनकी बहू रेशमा पत्नी श्री केशन निवासी गांव शिवलोक कोतवाली क्षेत्र ईसानगर की निवासिनी थी। जहां मृतका को प्रसव पीड़ा होना था।वहीं मृतका के परिजन जिला महिला अस्पताल लेकर आए जहां प्रसव के दौरान महिला की हुई मौत।