चाइल्ड लाइन की टीम और थाना ए एच टी की टीम करोवन पहुंची आपको बता दे की करोवन मोड़ पर एक महिला द्वारा जबरदस्ती गाड़ियां रुकवा कर भिक्षावृत्ति की जा रही थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद ए एच टी और चाइल्डलाइन की टीम उसके घर पहुंची और हिदायत दी आपको बताने की भिक्षावृत्ति करने वाली महिला के घर वालों ने बताया कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।