गुरुवार शाम 5:00 बजे खातेगांव थाना प्रभारी विक्रांत झंझोट से मिली जानकारी के मुताबिक 27 अगस्त को फरियादी कलीराम सोनेर निवासी ग्राम मेल पिपल्या नयापुरा के द्वारा खातेगांव पुलिस को दिए गए आवेदन के आधार पर खातेगांव पुलिस ने आरोपी जयप्रकाश को थाना खातेगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हे।