नानपारा कोतवाली क्षेत्र के रानीपुर बनकटी के रहने वाली 20 वर्षीय ज्योति पत्नी कन्हैया बीते 26 अगस्त को दोपहर में किसी को बिन बताए कहीं चली गई इसको लेकर थाना नानपारा में गुमशुदगी दर्ज कराई वहीं दिनांक 27 अगस्त रानीपुर बनकटी के करीब 50 से 60 लोग कोरियन पुरवा बनकटी गांव पहुंचे इमरान पुत्र अनवर के घर में घुसे तोड़फोड़ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज किया