राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटे में 1.9 इंच बारिश दर्ज की गई। लगातार बारिश से शहर की लाइफ लाइन बड़ा तालाब का जलस्तर गुरुवार सुबह तक 1666.10 फीट पर पहुंच गया है। तालाब अब पौन फीट भी खाली नहीं है। बताया गया है कि 0.7 फीट और पानी आते ही बड़ा तालाब छलकने लगेगा।