बिहटा क्षेत्र अंतर्गत खगौल मार्ग पर नशा गिरोह के सदस्यो ने एक ई रिक्शा चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। उसके बाद उसके ई रिक्शा को लेकर गिरोह के सदस्य फरार हो गए। चालक अचेत अवस्था में सड़क के किनारे मिला। मामला गुरुवार शुक्रवार की मध्यरात 12:05 के करीब की है। पीड़ित की पहचान श्रीरामपुर के रिशु कुमार के रूप में की गई है।