सोमवार को 3:00 सठला के ग्रामीणों ने मवाना बिजली घर पर अधिकारियों से शिकायत करते हुए बताया कि पांच महा से गांव में बने मदरसे के बाहर जर्जर लाल लटके हुए हैं। शिकायत करने के बाद भी नहीं हट पाए हैं । मदरसे में पढ़ने वाले ढाई सौ बच्चों को खतरा है । उन्होंने तार हटवाने की मांग की है।