कोतवाली नगर क्षेत्र के चौक गंदा नाला स्थित पेंट की दुकान पर रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि करीब 1:00 बजे चोरों ने हाथ साफ कर दिया। बता दें कि गंदा नाला के पास मंजू चौरसिया की पेंट की दुकान है जिसमें देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद तो हो गई लेकिन बरसात होने के कारण चोरों का चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है।