अवधूत संत श्री दादाजी धूनी वाले मंदिर में गुरुवार को भक्तों के भीड़ उमड़ी गुरुवार रात 8:00 बजे आरती की गई इसे बड़ी संख्या में शहर के लोग आरती में सम्मिलित हुए 1008 अवधूत संत श्री दादाजी धूनीवाले आश्रम में गुरुवार को दादाजी धाम में दर्शन करने वालों की भीड़ लगती है वहीं रात्रि 8:00 बजे आरती की गई साथ ही भज लो दादा जी का नाम भज लो हरिहर जी का नाम भी सुमरा गया