Golmuri Cum Jugsalai, Purbi Singhbhum | Sep 2, 2025
जुगसलाई पटना कॉलोनी की रहने वाली 20 वर्षीय तसनीम कौसर 01 सितंबर की सुबह से लापता है। मंगलवार को 6:00 बजे परिजनों के अनुसार वह अपने घर से कॉलेज जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन उस दिन कॉलेज पहुंची ही नहीं। घर लौटकर न आने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की, मगर उसका कोई सुराग नहीं मिला। परिजन उसकी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं और आम लोगों से मदद की अपील की है।