सनैया गांव स्थित पैक्स परिसर में सहकारिता विभाग द्वारा मंगलवार 11 बजे किसान सहकारी चौपाल के तहत जन जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को सहकारी संस्थाओं से जोड़ना और उनमें विश्वास उत्पन्न करना था। इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पैक्स की कार्यप्रणाली, सुलभ ऋण, कृषि संसाधन तथा अन्य सहकारी सुविधाओं की जानकारी दी गई।