सुजानगढ़। लायंस क्लब एवम शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर के तत्वावधान में जिला अंधता निवारण समिति जयपुर व सीताराम पवन कुमार मौसूण के सौजन्य से माहेश्वरी सेवा सदन में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। सुजानगढ़ निवासी एवं कोलकाता प्रवासी सुमेरमल कठोतिया, लायंस चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव एडवोकेट निरंजन सोनी, रामचंद्र जाट, कमल तापड़िया ने शिविर का शुभारंभ किया।