इस संबंध में बताते चले की आज 26 अगस्त 9:00 बजे सुबह ग्रामीणों ने बताया कि आज 30 वर्ष पहले यह रोड का निर्माण पूर्व के विधायक गिरिनाथ सिंह के द्वारा किया गया था । 30 वर्ष के बाद यह रोड पूर्ण रूप से जर्जर हो गए था । जो रंका गढ़वा के पूर्व विधायक शह मंत्री के प्रयास से बन रहा है परंतु गुणवत्ता नही बन रहा है।