आज गांव क्रियावली में तहसीलदार सदर और थाना प्रभारी खुर्जा देहात पहुंचे और एक जमीन पर कब्जा धारी से कब्जा नहीं करने का आदेश दिया गया, उक्त जमीन पर कब्जा करने के मामले में भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति द्वारा धरना दिया जा चुका है, इसके बाद मामला गरमाता चला गया, उक्त जमीन एक महिला की है जिस पर कब्जा किया जा रहा था, अधिकारियों ने फिलहाल कब्जा करने से रोक दिया है।