जावरा शनिवार दिनांक 13 सितंबर को दोपहर 12:45 बजे पुलिस से मिले प्रेसनोट तथा सीएसपी कार्यालय जावरा में सीएसपी चोहान नें प्रेसवार्ता में बताया फरियादी महावीर जैन ने बताया की प्रदीप चौधरी के फार्म हाउस में 29 अगस्त को की रात्रि को फार्म हाउस से एसी, फ्रिज,गीजर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करें पुलिस ने ग्राम उखेड़िया के कंजर डेरा से चार आरोपियों को मय मशरूका के पकड़ा।