बुधवार को 5 बजे चंबा सदर विधायक नीरज नैयर ने अपने सोशल अकाउंट के माध्यम से जानकारी दी है कि चम्बा पठानकोट एनएच बहुत ही क्षतिग्रस्त है प्रशासन पीडब्ल्यूडी पुर जोर कोशिश कर रहे है खोलने के लिए जब तक आवश्यता न हो तब तक यथास्थिति बनाये रखें जैसे ही पूर्ण रूप से खुलने की सूचना आती तब तक सफ़र न करे ।