बेतालघाट रामनगर मोटर मार्ग पर गौरद्यो क्षेत्र में सब्जियों से लदा ट्रक बरसाती नाले में फस गया। स्थानीय लोगों ने ट्रक के अंदर फंसे चालक को बमुश्किल बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। ट्रक के फसने से आवाजाही ठप हो गई। लोडर मशीन की सहायता से ट्रक को निकाला जा सका। जिसके बाद करीब सोलह घंटे बाद मोटर मार्ग पर आवाजाही शुरू हो सकी। लोगों ने राहत की सांस ली।