उज्जैन के बाद अब भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास में भी वैदिक घड़ी लगाई जा रही है। इसका लोकार्पण 1 सितंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं करेंगे। मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार राम तिवारी ने बताया कि ब्रिटेन ने हम पर अपनी घड़ी थोप दी थी, जिसमें उनके भगवान संडे को विश्राम करते थे|जबकि भारत सूर्य की गणना से चलने वाला देश है