शनिवार की सुबह बोआरीजोर थाना को सूचना मिली कि छोटा बोआरीजोर रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति की लाश है जो ट्रेन से कटी हुई है। पुलिस पूछताछ की लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। शव को शनिवार की शाम सदर अस्पताल भेजा गया लेकिन पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। पोस्टमार्टम के बाद शव को अगले 72 घंटे तक सुरक्षित रखने का आग्रह किया गया है।